दिमाग झकझोर देने वाला सामने आया 'हार्वर्ड यूनिवर्सिटी' का सवाल, 90% लोग नहीं कर पाए हल, क्या आप..

By आकाश चौरसिया | Updated: September 3, 2024 13:03 IST2024-09-03T12:38:01+5:302024-09-03T13:03:57+5:30

इस प्रश्न को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' यूजर रोम्बेस्क ने शेयर करते हुए लिखा, “क्या आप इसे हल कर सकते हैं?”। इस सवाल को शेयर करते हुए पूछा कि सात पुरुषों की सात पत्नियां हैं और प्रत्येक पुरुष और प्रत्येक पत्नी के सात बच्चे हैं। तो ऐसे में कुल कितने लोग हुए?”

90% People not Solve Harvard University Brain Teaser question Instagram share story | दिमाग झकझोर देने वाला सामने आया 'हार्वर्ड यूनिवर्सिटी' का सवाल, 90% लोग नहीं कर पाए हल, क्या आप..

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर गणित का एक सवाल जिसने लोगों को किया परेशान अब तक कम ही लोग दे पाएं सटीक जवाब, आप भी एक बार कोशिश करें

नई दिल्ली: दिमाग को हिला देने वाली इंस्टाग्राम संदेश के जरिए एक हिला देने वाला गणित का प्रश्न सामने आया, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। ये बताया जा रहा है कि यह हार्वड यूनिवर्सिटी इंटरव्यू का हिस्सा होने का दावा करने वाला हैरान करने वाला दिमाग झकझोड़ देने वाला रहा। इसमें सात पुरुष, उनकी पत्नियां और उनके बच्चे, जिनकी कुल संख्या क्या रहने वाली है। 

इस प्रश्न को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' यूजर रोम्बेस्क ने शेयर करते हुए लिखा, “क्या आप इसे हल कर सकते हैं?”। इस सवाल को शेयर करते हुए पूछा कि सात पुरुषों की सात पत्नियां हैं और प्रत्येक पुरुष और प्रत्येक पत्नी के सात बच्चे हैं। तो ऐसे में कुल कितने लोग हुए?”

क्या आपको लगा कि आप इसे हल कर सकते हैं? अगर हां, तो शुरू करिए
यह हल एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर यूजर ने शेयर की थी। तब से गणित प्रेमियों ने सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दीं। एक ने लिखा कुल 63 लोग हुए, जिनमें 7 पुरुष हैं, प्रत्येक पुरुष की 1 पत्नी है, इसलिए कुल 7 पत्नियां हैं। प्रत्येक जोड़े के 7 बच्चे हैं, जो इस तरह से कुल (7 * 7 = 49) बच्चे हुए। इन सभी को एक साथ जोड़ने पर (7 + 7 + 49 = 63) पूरे लोग हुए।

एक यूजर ने कहा कि 7 पुरुष और 7 पत्नियां, जिसे 14 होमोसेपियंस का नाम दिया गया। ये भी बताया गया कि हर पुरुष और प्रत्येक पत्नियों के 7 बच्चे रहें, जो कुल 14 * 7 से 98 लोग हो गए।  

Web Title: 90% People not Solve Harvard University Brain Teaser question Instagram share story

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे