रात नौ बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 14, 2021 21:03 IST2021-12-14T21:03:04+5:302021-12-14T21:03:04+5:30

9 pm headlines | रात नौ बजे के मुख्य समाचार

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर मंगलवार को रात नौ बजे तक भाषा की अलग-अलग फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

प्रादे39 उप्र लखीमपुर हिंसा एसआईटी

लखीमपुर हिंसाः एसआईटी का दावा-सुनियोजित साजिश के तहत दिया घटना को अंजाम

लखीमपुर खीरी/लखनऊ (उप्र), लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अब तक की छानबीन और साक्ष्यों के आधार पर दावा किया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' के पुत्र और उसके सहयोगियों द्वारा जानबूझकर, सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया।

प्रादे117 महाराष्ट्र ओमीक्रोन

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 8 नए मामले; किसी ने भी नहीं की थी विदेश यात्रा

मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के आठ नये मामले सामने आए हं और किसी भी मरीज ने हाल में विदेश यात्रा नहीं की है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दि20 न्यायालय लीड चारधाम

उच्चतम न्यायालय ने चारधाम राजमार्ग परियोजना को दो लेन में बनाने की मंजूरी दी

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को उत्तराखंड में सामरिक रूप से अहम चारधाम राजमार्ग परियोजना के तहत बन रही सड़कों को दो लेन तक चौड़ी करने की मंजूरी दे दी। इसके साथ ही न्यायालय ने कहा कि हाल के समय में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौतियां उत्पन्न हुई हैं।

दि60 विपक्ष निलंबन दूसरीलीड मार्च

विपक्षी नेताओं ने 12 सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए मार्च निकाला

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद के मानसून सत्र के दौरान उच्च सदन में ‘‘अशोभनीय आचरण’’ को लेकर शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए गए राज्यसभा के 12 सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए मंगलवार को मार्च निकाला तथा सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया।

प्रादे112 मोदी वाराणसी लीड कार्यक्रम

मोदी ने लोगों से बेटियों की शिक्षा, कौशल विकास पर ध्यान देने का संकल्प लेने को कहा

वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों से बेटियों की शिक्षा और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने और गंगा सहित सभी जल स्रोतों को साफ रखने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

प्रादे114 उत्तराखंड केजरीवाल

केजरीवाल ने उत्तराखंड में महिलाओं को 1000 रुपये का भत्ता देने का वादा किया

काशीपुर (उत्तराखंड), 'पैसे की ताकत' को अहमियत देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को वादा किया कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) 2022 में सत्ता में आती है तो वह उत्तराखंड में 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये मासिक भत्ता देगी।

दि47 सीरम बच्चे लीड टीका

सीरम इंस्टीट्यूट छह महीने में बच्चों के लिए कोविड-19 का टीका लाएगा :पूनावाला

नयी दिल्ली, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की अगले छह महीने में बच्चों के लिए कोविड-19 का टीका लाने की योजना है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रादे72 जम्मू-कश्मीर दूसरी लीड मुठभेड़

पुंछ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया

जम्मू, जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संसद28 लीड सतर्कता आयोग विधेयक रास

संसद ने दी ईडी निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने वाले विधेयक को मंजूरी

नयी दिल्ली, संसद ने मंगलवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दे दी। इसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक के कार्यकाल को वर्तमान दो वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष तक किये जाने का प्रस्ताव है। वर्तमान में ईडी के निदेशक के कार्यकाल की सीमा दो वर्ष है।

संसद19 अनुदान मांग चर्चा लोस

विपक्ष ने अर्थव्यवस्था, महंगाई पर सरकार को घेरा; भाजपा ने कहा..गरीब कल्याण के लिये संकल्पित

नयी दिल्ली, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने मंगलवार को अर्थव्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर लोकसभा में सरकार को घेरते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था अवरोधों से जूझ रही है, हर जगह संकट की स्थिति है और सरकार अवास्तविक लक्ष्यों के लिए आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है।

दि15 लोकतंत्र चर्चा राहुल

लोकतंत्र में चर्चा और असहमति के महत्व पर मोदी सरकार को ट्यूशन की जरूरत: राहुल गांधी

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार को लोकतंत्र में चर्चा और असहमति के संदर्भ में ट्यूशन लेने की जरूरत है।

प्रादे56 देशमुख वाजे

भ्रष्टाचार जांच: वाजे ने अनिल देशमुख को पैसे देने से इनकार किया

मुंबई, बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने एक जांच आयोग के सामने गवाही के दौरान मंगलवार को इस बात से इनकार किया कि उसने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख या उनके स्टाफ के किसी सदस्य को पैसे का भुगतान किया था।

दि11 वायरस लीड मामले

कोविड-19 : भारत में 5,784 नए मामले, 252 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 571 दिनों में सबसे कम 5,784 नए मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 88,993 रह गयी जो 563 दिनों में सबसे कम है।

वि30 हैती लीड विस्फोट

हैती में तेल टैंकर में विस्फोट, 40 से अधिक लोगों की मौत, दर्जनों घायल

पोर्ट-ऑ-प्रिंस (हैती), हैती में एक तेल टैंकर में हुए विस्फोट में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए।

अर्थ24 लीड मुद्रास्फीति

थोक मुद्रास्फीति नवंबर में बढ़कर 14.23 प्रतिशत पर, 12 साल का उच्चस्तर

नयी दिल्ली, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में एक दशक से ज्यादा के उच्चतम स्तर 14.23 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इसका मुख्य कारण खनिज तेलों, मूल धातुओं, कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी है।

खेल11 खेल बैडमिंटन विश्व लीड भारत

विश्व बैडमिंटन : सिंधू की आसान जीत, लक्ष्य और श्रीकांत भी आगे बढ़े

हुएलवा (स्पेन), मौजूदा चैंपियन पी वी सिंधू ने मंगलवार को यहां स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का पर 21-7, 21-9 से एकतरफा जीत दर्ज करके विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 9 pm headlines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे