रात नौ बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: August 19, 2021 21:30 IST2021-08-19T21:30:36+5:302021-08-19T21:30:36+5:30

9 pm headlines | रात नौ बजे के मुख्य समाचार

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

बृहस्पतिवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : दि45कांग्रेस सोनिया बैठक सोनिया शुक्रवार को विपक्षी नेताओं के साथ बैठक करेंगी, एकजुटता पर रहेगा जोर नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विपक्षी एकजुटता की कवायद के तहत शुक्रवार को देश के कई प्रमुख विपक्षी नेताओं के साथ डिजिटल बैठक करेंगी जिसमें पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और झारखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं। प्रादे90जाति जनगणना नीतीश लीड मोदी जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रतिनिधिमंडल के साथ 23 अगस्त को मोदी से मुलाकात करेंगे नीतीश पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि जाति आधारित जनगणना को लेकर बिहार के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय 23 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे का मिला है। दि59बंगाल न्यायालय न्यायाधीश ममता उच्चतम न्यायालय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कौशिक चंदा को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त कियाकोलकाता, कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश कौशिक चंदा को उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया है। न्यायमूर्ति चंदा उस समय चर्चा में आये थे जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कथित नजदीकी को लेकर सवाल उठाये थे और उन्हें स्थायी न्यायाधीश बनाने तक का विरोध किया था। दि57चुनौती लीड राजनाथभारत की राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियां जटिल हो रही हैं: राजनाथनयी दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर बदलती भू-राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियां बढ़ रही हैं और "जटिल" होती जा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक मजबूत और आधुनिक सेना के अलावा एक सक्षम और आत्मनिर्भर रक्षा उद्योग बनाने की आवश्यकता है। दि54न्यायालय. कॉलेजियम कॉलेजियम ने न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नति के वास्ते छह नामों को मंजूरी दीनयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में छह न्यायिक अधिकारियों की पदोन्नति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रादे127महाराष्ट्र शिवसेना फडणवीसशिवसेना के साथ गठबंधन के कारण महाराष्ट्र में अपना आधार विस्तार नहीं कर पा रही थी भाजपा : फडणवीस मुंबई, भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि शिवसेना के साथ गठबंधन में होने के कारण उनकी पार्टी पहले अपने राजनीतिक समर्थन के आधार का विस्तार नहीं कर सकती थी, लेकिन गठबंधन टूटने के मद्देनजर अगले चुनावी के बाद पार्टी अपनी सरकार बनाएगी। प्रादे123उप्र दूसरी लीड विधानसभाअनुपूरक बजट पारित होने के बाद विधानमंडल की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही बृहस्पतिवार को विनियोग विधेयक पारित होने के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। वि73अमेरिका लीड विस्फोट अमेरिकी संसद भवन के पास ट्रक में विस्फोटक होने की सूचना की जांच कर रही पुलिसवाशिंगटन, अमेरिकी संसद भवन के पुस्तकालय के बाहर बृहस्पतिवार को एक पिकअप ट्रक में संभवत: विस्फोटक होने की सूचना की पुलिस जांच कर रही है और आसपास की इमारतों को खाली कराया गया है। कानून प्रवर्तन एजेंसी के दो अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को यह जानकारी दी। वि61अमेरिका बाइडन तालिबानतालिबान अब 'अस्तित्व के संकट' से गुजर रहा : बाइडनवाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि तालिबान नहीं बदला है, लेकिन अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर लेने के बाद वे इस बात को लेकर "अस्तित्व के संकट" से गुजर रहे हैं कि क्या वे वैश्विक मंच पर वैधता चाहते हैं। अर्थ37दूरसंचार- सीओएआई डीओटीसीओएआई की दूरसंचार क्षेत्र में शुल्क कटौती, अन्य राहत उपायों की मांग नयी दिल्ली, उद्योग संगठन सीओएआई ने सरकार से दूरसंचार क्षेत्र में वित्तीय सुधारों, शुल्क कटौती, नीलामी की गयी रेडियो तरंग रखने की अवधि दोगुना करने के साथ-साथ स्पेक्ट्रम भुगतानों में सात से दस साल की मोहलत देने का आग्रह किया है। सीओएआई ने ये मांगें दूरसंचार क्षेत्र के समक्ष खड़े अस्तित्व के संकट को दूर करने के लिये की हैं। अर्थ28आईएमएफ- अफगानअफगानिस्तान की नई तालिबान सरकार को फिलहाल कर्ज या दूसरे संसाधन उपलब्ध नहीं होंगे: आईएमएफ वाशिंगटन, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का कहना है कि अफगानिस्तान में नई तालिबान सरकार को फिलहाल उसके द्वारा कर्ज या दूसरे संसाधन नहीं दिए जाएंगे। खेल22खेल ऊषा कोच निधन देश को पी टी ऊषा देने वाले मशहूर कोच ओ एम नांबियार नहीं रहेकोझिकोड, भारत को पी टी ऊषा जैसी सर्वश्रेष्ठ ट्रैक एवं फील्ड स्टार देने वाले प्रसिद्ध कोच ओ एम नांबियार का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण गुरुवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।खेल7 खेल कुश्ती विश्व जूनियरसंजू, सनेह और भटेरी सेमीफाइनल में, मानसी हारीउफा (रूस), संजू देवी (62 किलो) और सनेह (72 किलो) ने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि भटेरी ने आसान ड्रॉ का फायदा उठाते हुए अंतिम चार में जगह बनाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 9 pm headlines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे