रात नौ बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: August 18, 2021 21:26 IST2021-08-18T21:26:17+5:302021-08-18T21:26:17+5:30

9 pm headlines | रात नौ बजे के मुख्य समाचार

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

बुधवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : दि51न्यायालय एनडीए महिलान्यायालय ने महिलाओं को एनडीए परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी, अधिसूचना जारी करने का निर्देश नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने लैंगिक समानता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को पात्र महिलाओं को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में प्रवेश के लिए पांच सितंबर को होने वाली परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी। साथ ही न्यायालय ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को इस आदेश के मद्देनजर एक उपयुक्त अधिसूचना जारी करने और इसका उचित प्रचार करने का भी निर्देश दिया। दि82न्यायालय लीड कॉलेजियमकॉलेजियम ने उच्चतम न्यायालय में नियुक्ति के लिए नौ नामों की सिफारिश कीनयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने सर्वोच्च अदालत में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्र को नौ नामों की सिफारिश की है जिनमें उच्च न्यायालय की तीन महिला न्यायाधीशों के नाम शामिल हैं। दि72लीड थरूरसुनंदा पुष्कर मौत मामला: दिल्ली की अदालत ने शशि थरूर को आरोप मुक्त किया नयी दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की लगभग सात वर्ष पहले यहां एक होटल में हुई मौत के मामले में बुधवार को आरोपमुक्त कर दिया दि64 न्यायालय प्राथमिकी लीड देशमुखउच्चतम न्यायालय ने भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज प्राथमिकी रद्द करने की अनिल देशमुख की याचिका खारिज कीनयी दिल्ली,उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की उस याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध किया गया था। प्रादे109 असम-हिमंत-एयरपोर्टगोपीनाथ बोरदोलोई के नाम पर रहेगा गुवाहाटी हवाई अड्डे का नाम: हिमंतगुवाहाटी, गुवाहाटी हवाई अड्डे का नाम कथित रूप से बदलने पर विवाद के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को कहा कि इस प्रतिष्ठान को हमेशा लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नाम से ही जाना जाएगा। प्रादे85 कश्मीर ईडी लीड महबूबा मांमहबूबा की मां श्रीनगर में ईडी के समक्ष पेश हुई श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मां धनशोधन से जुड़े एक मामले में बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं, वहीं पीडीपी ने आरोप लगाया कि केंद्र ने सभी संस्थानों का ‘‘तालिबानीकरण’’ और ‘‘विकृत’’कर दिया है। प्रादे98उप्र लीड सभा अनुपूरकउत्तर प्रदेश विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेशलखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बुधवार को विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। वि59 संयुक्त राष्ट्र भारत शांतिचुनौती भरी परिस्थितियों में भी संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन कार्य जारी रखेंगे:जयशंकर संयुक्त राष्ट्र, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशन का कार्य विभिन्न चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी जारी है जिसमें आतंकवादी, सशस्त्र समूहों और राज्य-विरोध तत्वों से मुकाबला शामिल है। साथ ही उन्होंने शांति सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्षमताओं को मजबूती देने की आवश्यकता पर बल दिया। वि52 फगान लीड हिंसा विरोधियों के खिलाफ तालिबान की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौतकाबुल, पूर्वी शहर जलालाबाद में बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर तालिबान की हिंसक कार्रवाई में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस बीच तालिबान ने पश्चिम समर्थित सरकार के अफगान अधिकारियों से मुलाकात की जिसे उसने अपदस्थ किया है। वि34 चीन अफगान तालिबानअफगानिस्तान में सरकार के गठन के बाद ही तालिबान शासन को मान्यता देने पर निर्णय करेंगे: चीन बीजिंग, चीन ने बुधवार को कहा कि वह अफगानिस्तान में सरकार के गठन के बाद ही देश में तालिबान को राजनयिक मान्यता देने का फैसला करेगा तथा उसे उम्मीद है कि वह सरकार ‘‘खुली, समावेशी और व्यापक प्रतिनिधित्व वाली’’ होगी। अर्थ52 आरबीआई बैंक लॉकर रिजर्व बैंक ने बैंक लॉकर किराये पर लेने के नियमों में संशोधन किया, पारदर्शिता सुनिश्चित करने को कहा मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक लॉकर किराये पर लेने से संबंधित दिशानिर्देशों में संशोधन किया है। नए दिशानिर्देशों के तहत आग लगने की घटना, चोरी, इमारत ढहने तथा बैंक कर्मचारियों द्वारा धोखाधड़ी के मामलों में लॉकर को लेकर बैंक का दायित्व उसके सालाना किराये के 100 गुना तक सीमित रहेगा। अर्थ38 मंत्रिमंडल -लीड तेलपाम मिशनमंत्रिमंडल ने 11,040 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय खाद्य तेल- पॉम तेल मिशन को मंजूरी दी नयी दिल्ली, सरकार ने खाद्य तेलों के आयात पर देश की निर्भरता को कम करने के लिये बुधवार को 11,040 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन- आयल पॉम को मंजूरी दे दी। इसके तहत अगले पांच साल के दौरान देश में पामतेल की खेती को प्रोत्साहित किया जायेगा। खेल23 खेल एथलेटिक्स भारत लीड विश्वभारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांसा जीतानैरोबी , भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने बुधवार को यहां अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता। खेल13 खेल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग राहुल आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में 37वें स्थान पर, कोहली पांचवें स्थान पर बरकरारदुबई, इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में दूसरे टेस्ट में शानदार शतक की बदौलत सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में 19 स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि उनके कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 9 pm headlines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे