भारत-इजरायल के बीच कृषि और रक्षा समेत इन मुद्दों पर हुए अहम करार, बैठक की 9 बड़ी बातें
By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 15, 2018 17:31 IST2018-01-15T16:56:36+5:302018-01-15T17:31:03+5:30
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की छह दिवसीय भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है। हुए जरूरी करार...

भारत-इजरायल के बीच कृषि और रक्षा समेत इन मुद्दों पर हुए अहम करार, बैठक की 9 बड़ी बातें
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं की गर्मजोशी साफ तौर पर देखी जा सकी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं ने एक दूसरे की तारीफों के कसीदे पढ़े। सोमवार को भारत और इजरायल के बीच कृषि, रक्षा और फिल्मों समेत कुल 9 मुद्दों पर करार की सहमति बनी। पीएम मोदी ने इन समझौतों को नए युग की शुरुआत करार दिया और नेतन्याहू ने पीएम मोदी के भाषण की जमकर तारीफ की। दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया। दोनों देशों के बीच हुए समझौते से जुड़ी 9 जरूरी बातें...
#WATCH "My friend Narendra if anytime you want to do a Yoga class with me,it is a big stretch but I will be there": PM #BenjaminNetanyahu to PM Modi pic.twitter.com/RUjVtNFckf
— ANI (@ANI) January 15, 2018
1. पीएम मोदी ने समझौतों की जानकारी देते हुए कहा कि इजरायल की तकनीक का इस्तेमाल कृषि क्षेत्र में किया जाएगा। इजरायली तकनीकि से भारत में कृषि क्षेत्र को लाभ पहुंचेगा।
2. इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मुंबई धमाकों को याद करते हुए कहा कि 26/11 के धमाकों से इजरायल को काफी दुख हुआ है। दोनों देश आतंक के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए एकसाथ काम करेंगे।
3. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में रक्षा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई का लाभ इजरायल और भारत दोनों देशों के रक्षा क्षेत्र को होगा।
4. कृषि और रक्षा के अतिरिक्त दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा, तेल और ऊर्जा, अंतरिक्ष के क्षेत्र में समझौते हुए हैं।
5. दोनों देशों के बीच फिल्म शूटिंग के लिए भी समझौता हुआ। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी बॉलीवुड के प्रशंसक रहे हैं। यह हमारे लिए खुशी की बात है।
6. जुलाई 2017 में पीएम मोदी के इजरायल दौरे के दौरान हुए साइबर सिक्यॉरिटी को लेकर समझौता हुआ था, जिसे और व्यापाक बनाया गया।
7. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में इजरायल विश्व के अग्रणी देशों में से है। इजरायल के साथ मिलकर भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करेगा।
8. भारत और इजरायल के बीच आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए होम्योपैथिक दवाओं को लेकर भी करार हुआ।
9. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे के दूसरे दिन दोनों देशों के बीच 9 मुद्दों पर सहमति बनी।