केरल में संक्रमण के 8,867 नए मामले, जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं

By भाषा | Updated: October 15, 2021 20:53 IST2021-10-15T20:53:02+5:302021-10-15T20:53:02+5:30

8,867 new cases of infection in Kerala, no death in last 24 hours in Jammu and Kashmir | केरल में संक्रमण के 8,867 नए मामले, जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं

केरल में संक्रमण के 8,867 नए मामले, जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं

तिरुवनंतपुरम/श्रीनगर, 15 अक्टूबर केरल में शुक्रवार को जहां कोविड-19 से 67 मरीजों की मौत हो गई वहीं, जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,867 नए मामले आए जिसके बाद केरल में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 48,29,565 हो गई है।

जॉर्ज ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से अब तक 26,734 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। मंत्री ने कहा कि अभी 94,756 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि 158 स्थानीय निकाय के 211 वार्ड ऐसे हैं जहां साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात 10 प्रतिशत से अधिक है।

इस बीच, जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में शुक्रवार को संक्रमण के 51 नए मामले आए जिसके बाद यहां अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,30,885 हो गई। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई।

जम्मू कश्मीर में अब तक महामारी से 4,426 मरीजों की मौत हो चुकी है और इस समय 895 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में म्यूकोरमाइकोसिस के 47 मामलों की पुष्टि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 8,867 new cases of infection in Kerala, no death in last 24 hours in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे