मिजोरम में कोविड-19 के 886 नए मामले आए, दैनिक संक्रमण दर 10.33 प्रतिशत रही

By भाषा | Updated: August 28, 2021 16:41 IST2021-08-28T16:41:46+5:302021-08-28T16:41:46+5:30

886 new cases of Kovid-19 came in Mizoram, daily infection rate was 10.33 percent | मिजोरम में कोविड-19 के 886 नए मामले आए, दैनिक संक्रमण दर 10.33 प्रतिशत रही

मिजोरम में कोविड-19 के 886 नए मामले आए, दैनिक संक्रमण दर 10.33 प्रतिशत रही

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में 186 बच्चों सहित 886 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 56,642 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 10.33 प्रतिशत रही क्योंकि 8,576 नमूनों की जांच के बाद 886 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि आइजोल में सबसे ज्यादा 383, लुंगलेई में 118 और कोलासिब में 98 मामले सामने आए। 886 नए मामलों में से 112 की पुष्टि आरटी-पीसीआर जांच के माध्यम से, 739 की रैपिड एंटीजन जांच और 35 की ट्रूनेट जांच के माध्यम से की गई। अधिकारी ने बताया कि पांच रोगियों ने बाहर की यात्रा की थी, जबकि बाकी 881 स्थानीय रूप से वायरस से संक्रमित पाए गए। मिजोरम में वर्तमान में 8,100 कोविड​​​​-19 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 48,336 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिनमें शुक्रवार को ठीक हुए 256 लोग शामिल हैं। राज्य में अब तक कम से कम 206 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है। राज्य में अब कोविड-19 से ठीक होने की दर 85.33 प्रतिशत है और मृत्यु दर 0.36 प्रतिशत है। राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 8.37 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 886 new cases of Kovid-19 came in Mizoram, daily infection rate was 10.33 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department