बंगाल में वायरस संक्रमण के 885 नए मामले सामने आए, 18 और रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: July 6, 2021 01:01 IST2021-07-06T01:01:58+5:302021-07-06T01:01:58+5:30

बंगाल में वायरस संक्रमण के 885 नए मामले सामने आए, 18 और रोगियों की मौत
कोलकाता, पांच जुलाई पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 885 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 15,06,279 हो गई । यह पिछले कुछ महीनों में संक्रमितों की सबसे कम दैनिक संख्या है।
इसके अलावा 18 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 17,817 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 17,950 लोग उपचाराधीन हैं। अब तक 1,44,70,472 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 40,388 नमूनों की जांच की गई। राज्य में सोमवार को 2,93,193 लाख लोगों को टीके लगाए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।