बिहार में कोविड-19 के 88 नए मामले आए, एक मरीज की मौत
By भाषा | Updated: February 6, 2021 23:13 IST2021-02-06T23:13:14+5:302021-02-06T23:13:14+5:30

बिहार में कोविड-19 के 88 नए मामले आए, एक मरीज की मौत
पटना, छह फरवरी बिहार में गत 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से राज्य में शनिवार तक महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1515 हो गई। वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 88 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,61,246 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से पटना जिले में एक मरीज की मौत हुई।
विभाग ने बताया कि शुक्रवार अपराह्न चार बजे से शनिवार अपराह्न चार बजे तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 88 नए मामले प्रकाश में आए।
विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 74,464 नमूनों की जांच की गई और इस अवधि में 84 मरीज ठीक हुए।
बिहार में अबतक 2,14,58,338 नमूनों की जांच की गई है जबकि कुल 2,58,841 मरीजों ने महामारी को मात दी है।
बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 889 है और कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने की दर 99.08 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।