केरल में कोविड-19 के 8,733 और आंध्र प्रदेश में 493 मामले सामने आए

By भाषा | Published: October 21, 2021 08:23 PM2021-10-21T20:23:29+5:302021-10-21T20:23:29+5:30

8,733 cases of Kovid-19 were reported in Kerala and 493 in Andhra Pradesh | केरल में कोविड-19 के 8,733 और आंध्र प्रदेश में 493 मामले सामने आए

केरल में कोविड-19 के 8,733 और आंध्र प्रदेश में 493 मामले सामने आए

तिरुवनंतपुरम/अमरावती/पणजी, 21 अक्टूबर केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,733 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,79,317 हो गई। इसके अलावा 118 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 27,202 तक पहुंच गई है।

वहीं, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 493 जबकि गोवा में 59 नए मामले सामने आए।

केरल सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार से 9,855 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 47,79,228 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 81,496 है।

बीते 24 घंटे में 86,303 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 20,62,303 हो गई है जबकि सात और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 14,327 तक पहुंच गई है।

राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार चित्तूर जिले से सबसे अधिक 113 मामले सामने आए। इसके अलावा गुंटूर में 74 लोग संक्रमित मिले।

बुलेटिन के अनुसार उपचाराधीन रोगियों की संख्या 5,500 है। 552 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 20,42,476 हो गई है। आज 41,000 नमूनों की जांच की गई। अब तक 2.91 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है।

गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार राज्य में 59 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,77,765 हो गई। इसके अलावा तीन रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,357 तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि दिनभर में लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,73,790 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 618 है। दिनभर में 4,059 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 14,39,828 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 8,733 cases of Kovid-19 were reported in Kerala and 493 in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे