तमिलनाडु में कोविड-19 के 8,633 नये मामले, 287 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: June 18, 2021 21:35 IST2021-06-18T21:35:04+5:302021-06-18T21:35:04+5:30

8,633 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 287 patients died | तमिलनाडु में कोविड-19 के 8,633 नये मामले, 287 मरीजों की मौत

तमिलनाडु में कोविड-19 के 8,633 नये मामले, 287 मरीजों की मौत

चेन्नई, 18 जून तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,633 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.06 लाख हो गयी जबकि 287 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 30,835 पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 19,860 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से नीचे आ गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 89,009 पहुंच गयी है। अब तक 22,86,653 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।

तमिलनाडु में 21 मई को कोविड-19 के सर्वाधिक 36,184 नये मामले सामने आये थे, जिसके बाद से यह संख्या लगातार घट रही है। इस दौरान राजधानी चेन्नई में 492 नये मामले सामने आये जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5,28,322 पहुंच गयी। वहीं चेन्नई में मृतकों की तादाद आठ हजार के पार चली गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 8,633 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 287 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे