ओडिशा में कोविड-19 के 853 नये मामले, 69 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: August 22, 2021 14:56 IST2021-08-22T14:56:40+5:302021-08-22T14:56:40+5:30

853 new cases of Kovid-19 in Odisha, 69 patients died | ओडिशा में कोविड-19 के 853 नये मामले, 69 मरीजों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 853 नये मामले, 69 मरीजों की मौत

ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 853 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,00,937 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नये संक्रमितों में 100 बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 69 और मरीजों की मौत हो गयी जिसके बाद महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,358 हो गयी।ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान 67,834 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसके बाद संक्रमण की दर 1.26 प्रतिशत हो गयी। संक्रमण के नये मामलों में से 496 पृथकवास केंद्रों से सामने आए जबकि 357 मामलों का संपर्क में आए लोगों की जांच से पता चला। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 286 नये मरीज मिले, राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कटक में संक्रमण के 140 नये मामले सामने आए। इस दौरान कटक और जगतसिंहपुर में कोविड-19 के कारण 13-13 मरीजों की मौत हुई, ढेंकनाल में 11 लोगों की संक्रमण से जान गयी। अंगुल और केन्द्रपाड़ा में आठ-आठ मरीजों की मौत हुई जबकि जाजपुर में पांच लोगों की जान गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 9,302 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 9,84,224 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। प्रदेश में शनिवार को 979 मरीज ठीक हुये हैं। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.33 प्रतिशत हो गयी है। इस बीच प्रदेश में टीकाकरण की शुरूआत के बाद से शनिवार तक टीकों की 2.04 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें से 48,27,819 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। बच्चों के टीकाकरण को लेकर राज्य के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय के प्रमुख सी बी के मोहंती ने कहा, “केंद्र की ओर से बच्चों के टीकाकरण के लिए दिशानिर्देश जारी किया जाना अभी बाकी है। ओडिशा में बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया कब शुरू होगी यह कहना अभी मुश्किल है। यह केंद्र पर निर्भर करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 853 new cases of Kovid-19 in Odisha, 69 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department