गुजरात में कोविड-19 के 848 मामले, 12 की मौत
By भाषा | Updated: June 6, 2021 21:27 IST2021-06-06T21:27:38+5:302021-06-06T21:27:38+5:30

गुजरात में कोविड-19 के 848 मामले, 12 की मौत
अहमदूबाद, छह जून गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 848 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 8,16,234 पहुंच गए जबकि 12 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 9933 हो गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि 2915 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या 7,88,293 पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि वडोदरा में 191, सूरत में 141, अहमदाबाद में 134, जूनागढ़ में 56, राजकोट में 49 और जामनगर में 31 मामले सामने आए। अधिकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में तीन संक्रमितों की मौत हुई है जबकि सूरत में दो मरीजों ने दम तोड़ा है।
उन्होंने बताया कि गुजरात में 18,008 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 371 मरीजों की हालत नाजुक है।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रविवार को 2,26,335 लोगों का टीकाकरण किया गया है जिसके बाद राज्य में अबतक टीके की 1,84,04,654 खुराकें दी जा चुकी हैं।
उसमें बताया गया है कि 18-44 आयु समूह में 1,82,569 लोगों को दिन में टीका लगाया गया। इसी के साथ इस वर्ग में टीकाकरण कराने वालों की संख्या 24,75,528 हो गई है।
एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली, दमन और दीव में कोविड के छह मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 10,391 हो गए हैं जबकि संक्रमण से 25 लोगों के उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 10,201 हो गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में 186 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।