गुजरात में कोरोना वायरस के 8210 नए मामले, 82 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: May 16, 2021 22:04 IST2021-05-16T22:04:12+5:302021-05-16T22:04:12+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस के 8210 नए मामले, 82 लोगों की मौत
अहमदाबाद, 16 मई गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8210 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 7,52,619 हो गई है, जबकि संक्रमण से 82 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 9121 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
इसने बताया कि आज 14,483 मरीजों को छुट्टी मिली जिससे गुजरात में अभी तक 6,38,590 व्यक्ति इस संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 84.85 फीसदी है।
गुजरात में फिलहाल 1,04,908 मरीजों का उपचार चल रहा है।
राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक 2278 नए मामले अहमदाबाद जिले में आए। इसके बाद वडोदरा में 882 मामले, सूरत में 705, राजकोट में 535, जूनागढ़ में 411, जामनगर में 319 और भावनगर में 269 नए मामले सामने आए।
विभाग ने बताया कि अहमदाबाद में सबसे अधिक 13 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, वहीं सूरत में 12, जूनागढ़ में नौ, जामनगर और वडोदरा में सात-सात लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में 29,844 लोगों को आज कोरोना वायरस का टीका लगाया गया जिससे अभी तक 1,47,81,755 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इसमें 37,89,777 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।