मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 817 नए मामले
By भाषा | Updated: March 16, 2021 23:06 IST2021-03-16T23:06:03+5:302021-03-16T23:06:03+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 817 नए मामले
भोपाल, 16 मार्च मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 817 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,70,208 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में एक और व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,891 हो गयी है।
यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 264 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 196 नये मामले आये।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,70,208 संक्रमितों में से अब तक 2,61,031 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं, वहीं 5,286 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को 554 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।