आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से यूपी के संभल में 8 लोगों की मौत; सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा, जांच के दिए निर्देश

By अनिल शर्मा | Updated: March 17, 2023 10:15 IST2023-03-17T10:00:48+5:302023-03-17T10:15:37+5:30

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जनपद सम्भल के चंदौसी स्थित कोल्ड स्टोर दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

8 people died in UP's Sambhal due to roof collapse of potato cold storage | आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से यूपी के संभल में 8 लोगों की मौत; सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा, जांच के दिए निर्देश

आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से यूपी के संभल में 8 लोगों की मौत; सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा, जांच के दिए निर्देश

Highlightsमुरादाबाद के DIG शलभ माथुर ने बताया कि 11 लोगों को बचाया गया है।एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं। हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बड़ा हादसा हो गया है। जिले के चंदौसी इलाके में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 11 लोगों को बचाया जा चुका है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अब भी कई लोग लापता हैं और बचाव अभियान जारी है। 

हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। वहीं मृतकों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जनपद सम्भल के चंदौसी स्थित कोल्ड स्टोर दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!'

योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख और गंभीर घायलों को ₹50-50 हजार प्रदान करने के साथ सभी घायलों के निःशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। आदित्यनाथा ने कमिश्नर एवं डीआईजी, मुरादाबाद की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए भी निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में पहले 5 लोगों की मौत की खबर थी। हालांकि जैसे-जैसे बचाव अभियान कार्य आगे बढ़ रहा है मलबे से और लाशें बरामद की जा रही हैं। अभी तक 11 लोगों को बचाया जा चुका हैं लेकिन अब भी कई लोग लापता हैं उनके मलबे में दबे होने की आशंका है।  

मुरादाबाद के DIG शलभ माथुर ने बताया कि 11 लोगों को बचाया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं। अभी भी कुछ लोग लापता हैं। बचाव अभियान अभी भी लगातार चल रहा है।

 

Web Title: 8 people died in UP's Sambhal due to roof collapse of potato cold storage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे