गुजरात से दो शेरों और छह शेरनियों को यूपी के गोरखपुर जू में भेजा जाएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 7, 2019 16:59 IST2019-05-07T16:59:42+5:302019-05-07T16:59:42+5:30

जूनागढ़ वन्यजीव सर्किल के मुख्य वन संरक्षक दुष्यंत वासवदा ने बताया, ‘‘पशुओं के आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत सक्करबाग से दो शेरों और छह शेरनियों को उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के चिड़ियाघर में स्थानांतरित किया जाएगा। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने आठ शेरों के स्थानांतरण को मंजूरी दे दी है।’’

8 lions from Gujarat to be shifted to UP zoo. | गुजरात से दो शेरों और छह शेरनियों को यूपी के गोरखपुर जू में भेजा जाएगा

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने आठ शेरों के स्थानांतरण को मंजूरी दे दी है।

Highlightsगुजरात में गिर वन्यजीव अभयारण्य दुनिया में एशियाई शेरों का आखिरी निवास स्थान है। देश का दूसरा सबसे पुराना चिड़ियाघर कहा जाने वाला सक्करबाग चिड़ियाघरएशियाई शेर उपलब्ध कराने का नोडल केंद्र है।

गुजरात के आठ शेरों को पशुओं की अदला बदली कार्यक्रम के तौर पर जल्द ही उत्तर प्रदेश के चिड़ियाघर में भेजा जाएगा। एक वन्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ये शेर अभी गुजरात के जूनागढ़ में सक्करबाग चिड़ियाघर में रह रहे हैं।

जूनागढ़ वन्यजीव सर्किल के मुख्य वन संरक्षक दुष्यंत वासवदा ने बताया, ‘‘पशुओं के आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत सक्करबाग से दो शेरों और छह शेरनियों को उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के चिड़ियाघर में स्थानांतरित किया जाएगा। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने आठ शेरों के स्थानांतरण को मंजूरी दे दी है।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि अभी यह तय नहीं कि आदान-प्रदान समझौते के तहत गोरखपुर से किस पशु को गुजरात लाया जाएगा। देश का दूसरा सबसे पुराना चिड़ियाघर कहा जाने वाला सक्करबाग चिड़ियाघर राज्य और देश में अन्य चिड़ियाघरों और सफारियों को एशियाई शेर उपलब्ध कराने का नोडल केंद्र है।

गुजरात में गिर वन्यजीव अभयारण्य दुनिया में एशियाई शेरों का आखिरी निवास स्थान है। 

Web Title: 8 lions from Gujarat to be shifted to UP zoo.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे