बिहार के रोहतास जिले में सोन नदी में नहाने गए 8 बच्चे डूबे, पांच का शव बरामद

By एस पी सिन्हा | Updated: October 6, 2024 19:35 IST2024-10-06T19:35:00+5:302024-10-06T19:35:05+5:30

बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 8 बच्चे नहाने के लिए सोन नदी गए थे। इसी दौरान एक के बाद एक सभी बच्चे नदी में डूब गए। तुंबा गांव के रहने वाले कृष्णा गोंड के चार बच्चे शामिल हैं जबकि एक बच्चा उसकी बहन का है। वहीं तीन अन्य बच्चे भी इसी गांव के रहने वाले हैं। 

8 children drowned while bathing in Son river in Rohtas district of Bihar, bodies of five recovered | बिहार के रोहतास जिले में सोन नदी में नहाने गए 8 बच्चे डूबे, पांच का शव बरामद

बिहार के रोहतास जिले में सोन नदी में नहाने गए 8 बच्चे डूबे, पांच का शव बरामद

पटना: बिहार में रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र के तुंबा में सोन नदी में स्नान करने गए 8 बच्चे नहाने के दौरान डूब गए। इनमें से 5 बच्चों का शव पानी से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अब भी तीन बच्चों की खोजबीन जारी है। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। 

बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 8 बच्चे नहाने के लिए सोन नदी गए थे। इसी दौरान एक के बाद एक सभी बच्चे नदी में डूब गए। तुंबा गांव के रहने वाले कृष्णा गोंड के चार बच्चे शामिल हैं जबकि एक बच्चा उसकी बहन का है। वहीं तीन अन्य बच्चे भी इसी गांव के रहने वाले हैं। 

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता तीनों बच्चों को तलाश किया जा रहा है। पांच बच्चों का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल है।

Web Title: 8 children drowned while bathing in Son river in Rohtas district of Bihar, bodies of five recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे