7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा स्पेशल फेस्टिवल पैकेज, मिलेगा 10 हजार रुपये एडवांस

By स्वाति सिंह | Published: October 20, 2020 10:50 AM2020-10-20T10:50:22+5:302020-10-20T10:58:10+5:30

7th Pay Commission: इसके तहत त्योहार से पहले कार्यालयाध्यक्ष की ओर से संबंधित सरकारी कर्मचारी को 10 हजार रुपये का एडवांस स्पेशल फेस्टिवल पैकेज के रूप में स्वीकृत किया जाएगा। यह योजना 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगी।

7th Pay Commission: Uttar Pradesh government employees will get special festival package, 10 thousand rupees advance | 7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा स्पेशल फेस्टिवल पैकेज, मिलेगा 10 हजार रुपये एडवांस

स्पेशल फेस्टिवल पैकेज पर लगभग 1000 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा।

Highlightsयोगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को स्पेशल फेस्टिवल पैकेज देने का ऐलान किया है। योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पैकेज को मंजूरी दी गई।

7th Pay Commission: उत्तर प्रदेश ने योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को स्पेशल फेस्टिवल पैकेज देने का ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पैकेज को मंजूरी दी गई। इस बैठक में सभी राज्य कर्मचारियों को 10 हजार रुपये एडवांस देने का फैसला किया है।  

सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक,  ये सुविधा उत्तर प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों को दी जाएगी। बता दें कि ये सुविधा 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगी। इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों को दिया जा रहा 10 हजार रुपये का एडवांस पूरी तरह से ब्याज मुक्त होगा।

क्या है स्पेशल फेस्टिवल पैकेज

इसके तहत त्योहार से पहले कार्यालयाध्यक्ष की ओर से संबंधित सरकारी कर्मचारी को 10 हजार रुपये का एडवांस स्पेशल फेस्टिवल पैकेज के रूप में स्वीकृत किया जाएगा। यह योजना 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगी। एडवांस ब्याज रहित होगा और इसके तहत स्वीकृत धनराशि सरकारी कर्मचारी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से प्री लोडेड रुपे कार्ड के जरिये दी जाएगी। यह धनराशि दस किस्तों में वसूली जाएगी। सरकारी कर्मचारी की ओर से प्रार्थनापत्र मिलने पर कार्यालयाध्यक्ष को एसबीआइ से प्री लोडेड रुपे कार्ड प्राप्त कर आवेदक को देना होगा। 

कार्यालयाध्यक्ष उन सभी त्योहारों के लिए एडवांस स्वीकृत कर सकेंगे, जो उप्र शासन द्वारा घोषित अवकाशों की सूची में शामिल हैं। कार्यालयाध्यक्ष और आहरण वितरण अधिकारियों के लिए कार्ड प्राप्त करने की विस्तृत प्रक्रिया अलग से जारी की जाएगी। स्पेशल फेस्टिवल पैकेज पर लगभग 1000 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा।

Web Title: 7th Pay Commission: Uttar Pradesh government employees will get special festival package, 10 thousand rupees advance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे