7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, होली के बाद सैलरी में बंपर इजाफा, DA एरियर जल्द
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 20, 2022 17:37 IST2022-02-20T17:36:09+5:302022-02-20T17:37:06+5:30
7th Pay Commission: केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी और करीब 65 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।

सभी कर्मचारियों को मार्च में पूरा वेतन मिलेगा, जिसमें डीए का बकाया भी शामिल है, जो जनवरी और फरवरी के महीनों के लिए होगा।
7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जो लोग डीए बकाया का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। होली से बाद महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफे हो जाएगा। अभी जो 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता है वह 34 प्रतिशत हो जाएगा।
यानी 2 माह का डीए भी एक साथ मिलेगा। इससे 1.10 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होगा। डीए में बढ़ोतरी एक जनवरी 2022 से प्रभावी होगी। सभी कर्मचारियों को मार्च में पूरा वेतन मिलेगा, जिसमें डीए का बकाया भी शामिल है, जो जनवरी और फरवरी के महीनों के लिए होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, JCM की राष्ट्रीय परिषद के शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि लेवल -1 के कर्मचारियों का DA बकाया 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है। लेवल-13 (7वें सीपीसी मूल वेतनमान 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (वेतनमान) पर कर्मचारियों का डीए बकाया क्रमश: 1,44,200 रुपये और 2,18,200 रुपये होगा।
केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी और करीब 65 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। अभी तक कुल महंगाई भत्ता (डीए) 31 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर 34 फीसदी हो जाएगा है। सरकार के 3% की बढ़ोतरी के साथ, DA बढ़कर 34% हो जाएगा। कर्मचारी 1 जनवरी, 2022 से शुरू होने वाले मार्च महीने के एरियर के साथ जनवरी और फरवरी के महीनों के लिए भत्ता प्राप्त कर सकेंगे।