शिलांग/आइजोल/भुवनेश्वर 20 अक्टूबर मेघालय में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 79 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 83,158 हो गई। मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या 1,439 है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वहीं, मिजोरम में कोविड-19 के 665 और ओडिशा में 559 नए मामले सामने आए।
मेघालय के पूर्वी खासी पर्वतीय जिले से 45, पश्चिम खासी पर्वतीय जिले से 23 और दक्षिण-पश्चिम खासी पर्वतीय जिले से छह मामले सामने आए।
स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉक्टर अमन वार ने कहा कि मेघालय में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अब 761 हो गई है। 80,958 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 11.26 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। 16.62 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 5,71,820 से अधिक लोग दोनों खुराक ले चुके हैं।
मिजोरम के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 665 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,14,466 हो गई। दो और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 393 तक पहुंच गई है। मिजोरम में उपचाराधीन लोगों की संख्या 10,768 है। 1,03,305 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 12.37 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। मंगलवार तक 6.91 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
ओडिशा में कोविड-19 के 559 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,36,532 हो गई। दो और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 8,296 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,785 है। कुल 10,23,398 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में अब तक 2.12 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। 1.02 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।