मुंबई, एक दिसंबर महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 767 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 28 और लोगों की महामारी से मौत हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में बुधवार को यह जानकारी दी गई है।
इन ताजा आंकड़ों के साथ महाराष्ट्र में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 66,36,425 पहुंच गई, जबकि कुल मृतक संख्या 1,41,025 हो गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार को 903 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दिये जाने के बाद राज्य में अब तक संक्रमण से ठीक चुके लोगों की संख्या बढ़कर 64,84,338 हो गई है। वहीं, 7,391 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।