महाराष्ट्र में संक्रमण के 7,603 मामले सामने आए, 53 और रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: July 12, 2021 20:49 IST2021-07-12T20:49:35+5:302021-07-12T20:49:35+5:30

महाराष्ट्र में संक्रमण के 7,603 मामले सामने आए, 53 और रोगियों की मौत
मुंबई, 12 जुलाई महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,603 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,65,402 हो गई जबकि 53 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,26,024 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य में संक्रमण के मामलों में रविवार की तुलना में कमी आई है। रविवार को संक्रमण के 8,535 नए मामले सामने आए थे और 156 रोगियों की मौत हुई थी।
अधिकारी ने कहा कि बीते 24 घंटे में लगभग 15,277 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 59,27,756 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,08,343 है।
अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण से उबरने की दर 96.15 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.04 फीसद है। शुक्रवार को 1,75,899 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 4,41,86,449 जांचें की जा चुकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।