कोविड-19 का प्रकोप घटने के बीच इंदौर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है 75वां स्वतंत्रता दिवस
By भाषा | Updated: August 15, 2021 12:15 IST2021-08-15T12:15:05+5:302021-08-15T12:15:05+5:30

कोविड-19 का प्रकोप घटने के बीच इंदौर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है 75वां स्वतंत्रता दिवस
इंदौर (मध्य प्रदेश), 15 अगस्त कोविड-19 की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बीच 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न रविवार को इंदौर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
स्थानीय स्तर पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में राज्य के गृह मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा ने तिरंगा फहराया तथा रस्मी परेड की सलामी ली।
उन्होंने इस समारोह में उन सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों को सम्मानित भी किया जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम किया।
मिश्रा ने समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा, "हम पूरी मुस्तैदी के साथ इस संकल्प से काम कर रहे हैं कि राज्य में कोविड-19 की तीसरी लहर नहीं आने देंगे। राज्य में महामारी की स्थिति की थाह लेने के लिए हर रोज 70,000 से ज्यादा लोगों के नमूनों की जांच की जा रही है।"
गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में महामारी के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। हालांकि, इन दिनों जिले में रोजाना मिलने वाले नये संक्रमितों की तादाद इकाई अंक पर सिमट गई है।
अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में इंदौर के केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 24 कैदियों को उनके अच्छे आचरण के आधार पर सजा माफी के प्रावधानों के तहत रिहा कर दिया गया जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में मिश्रा खास तौर पर मौजूद थे जिनके पास जेल मंत्रालय भी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।