तमिलनाडु में कोविड-19 के 750 नये मामले, संक्रमण से 13 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 22, 2021 20:41 IST2021-11-22T20:41:56+5:302021-11-22T20:41:56+5:30

तमिलनाडु में कोविड-19 के 750 नये मामले, संक्रमण से 13 लोगों की मौत
चेन्नई, 22 नवंबर तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 750 नये मामले आए हैं वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से और 13 लोगों की मौत हुई है।
सरकारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 27,21,021 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 36,388 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
इस अवधि में 843 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 26,76,017 हो गई है। राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 8,616 मरीजों का इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 125 नये मामले कोयंबटूर में आए हैं वहीं चेन्नई में 110 नये मामले आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।