झारखंड में बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण बंगाल के 75 तीर्थयात्री घायल

By भाषा | Updated: November 10, 2021 19:56 IST2021-11-10T19:56:21+5:302021-11-10T19:56:21+5:30

75 pilgrims from Bengal injured as bus collides with truck in Jharkhand | झारखंड में बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण बंगाल के 75 तीर्थयात्री घायल

झारखंड में बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण बंगाल के 75 तीर्थयात्री घायल

हजारीबाग, 10 नवंबर झारखंड के हजारीबाग जिले में पश्चिम बंगाल के करीब 75 तीर्थयात्री उस वक्त घायल हो गये, जब उनकी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना चौपारण थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर दनुवा-भनुवा घाट पर हुई।

पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात हुई दुर्घटना का प्रभाव इतना भीषण था कि सभी 75 यात्री घायल हो गए, जिनमें से नौ की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि तीर्थयात्री पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट से बोधगया जा रहे थे।

पुलिस ने कहा कि अधिकांश यात्रियों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी दे दी गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल नौ यात्रियों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है।

हालांकि, गंभीर रूप से घायल नौ यात्रियों के परिजनों ने उन्हें वहां भर्ती करने से मना कर दिया और उन्हें पश्चिम बंगाल ले गए।

तीर्थयात्रियों को बिहार के बोधगया जाने के बाद उत्तर प्रदेश के वृंदावन की यात्रा करनी थी।

पुलिस के अनुसार, बस को जब्त कर लिया गया है और मामला दर्ज किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 75 pilgrims from Bengal injured as bus collides with truck in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे