आजादी के 75वें वर्ष 75 नयी वंदेभारत रेलगाड़ियां चलेंगी: प्रधानमंत्री
By भाषा | Updated: August 15, 2021 08:58 IST2021-08-15T08:58:48+5:302021-08-15T08:58:48+5:30

आजादी के 75वें वर्ष 75 नयी वंदेभारत रेलगाड़ियां चलेंगी: प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली, 15 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 75वीं सालगिरह पर अगले 75 सप्ताह के भीतर 75 वंदेभारत रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की जो देश के हर कोने को आपस में जोड़ेंगी।
लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगी।’’
उन्होंने कहा कि आज जिस गति से देश में नए हवाईअड्डों का निर्माण हो रहा है और उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को हवाई मार्ग से जोड़ रही है, वह भी अभूतपूर्व है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।