UP: पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 3 दिनों में हुआ है 7 लाख 45 हजार मीट्रिक टन अनाज का वितरण, जमाखोरी पर सख्त हुई सरकार
By सुमित राय | Updated: April 17, 2020 17:04 IST2020-04-17T17:04:14+5:302020-04-17T17:04:14+5:30
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया बताया कि 15 अप्रैल से शुरू हुए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 78 लाख राशन कार्ड पर राशन बांटा जा चुका है।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि जमाखोरी और कालाबाजारी के लिए 435 FIR दर्ज हुई है। (फोटो सोर्स- एएनआई)
कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है और लॉकडाउन के बीच लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच यूपी सरकार ने लोगों की मदद के लिए कई कदम उठाए हैं और जमाखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया, "जमाखोरी और कालाबाजारी के लिए 435 FIR दर्ज करते हुए 549 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, फेक न्यूज़ के भी कई मामले आए हैं 375 मामले हमारे सामने आए हैं उनपर भी हमने कार्रवाई की है।"
जमाखोरी और कालाबाजारी के लिए 435 FIR दर्ज करते हुए 549 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, फेक न्यूज़ के भी कई मामले आए हैं 375 मामले हमारे सामने आए हैं उनपर भी हमने कार्रवाई की है :अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी pic.twitter.com/dBLrBPTilm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2020
अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 78 लाख राशन कार्ड पर राशन बांटा जा चुका है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कुल मिलाकर 3 करोड़ 55 लाख राशन कार्ड में से 1 करोड़ 78 लाख राशन कार्ड पर राशन बांटा जा चुका है, जो 15 अप्रैल को ही शुरू हुआ है।"
अवनीश अवस्थी ने बताया कि पूरे देश में सबसे ज्यादा खाद्यान्न सामग्री का वितरण उत्तर प्रदेश में हुआ है। लगभग 7 लाख 45 हजार 618 मीट्रिक टन खाद्यान्न सामग्री का वितरण हुआ है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कुल मिलाकर 3 करोड़ 55 लाख राशन कार्ड में से 1 करोड़ 78 लाख राशन कार्ड पर राशन बांटा जा चुका है, जो 15 अप्रैल को ही शुरू हुआ है :अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी https://t.co/LVnqTz2IyI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2020
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 805 पहुंच गई है। यूपी में अब तक कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 74 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण को 13387 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 437 लोगों की मौत हो चुकी है और 1748 मरीज ठीक भी हुए हैं, वहीं एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। अब भारत में कोरोना वायरस के कुल 11201 एक्टिव केस मौजूद है।