कश्मीर में आयोजित होगी 71वीं मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता, जानिए कब होगा आयोजन

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 29, 2023 13:43 IST2023-08-29T13:31:26+5:302023-08-29T13:43:01+5:30

मिस वर्ल्ड की सीईओ जूलिया एरिक मोरेली ने सोमवार को घोषणा की कि दिसंबर में मिस वर्ल्ड के 71वें संस्करण की मेजबानी कश्मीर करेगा। जिसमें 140 देश भाग लेंगे।

71st Miss World 2023 competition will be held in Kashmir know when it will be held | कश्मीर में आयोजित होगी 71वीं मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता, जानिए कब होगा आयोजन

कश्मीर में आयोजित होगी 71वीं मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता

Highlights 71वीं मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता कश्मीर में आयोजित होगीइसका खुलासा श्रीनगर में ब्रेकफास्ट प्रेस ब्रीफिंग में किया गयादिसंबर में मिस वर्ल्ड के 71वें संस्करण की मेजबानी कश्मीर करेगा

Miss World 2023: मई में आयोजित #G20 बैठक की बदौलत 71वीं मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता इस साल के अंत में कश्मीर में आयोजित होने वाली है, जिसमें 140 देश भाग लेंगे। इसका खुलासा श्रीनगर में ब्रेकफास्ट प्रेस ब्रीफिंग में किया गया। प्रेस वार्ता में मिस वर्ल्ड रोलिना बिलावस्की, मिस इंडिया सिनी शेट्टी,मिस वर्ल्ड कैरेबियन एमी पेना और मिस वर्ल्ड इंग्लैंड जेसिका गेगन और मिस वर्ल्ड अमेरिका श्री सैनी और मिस एशिया प्रिसिलिया कार्ला सपुत्री यूल्स ने भाग लिया।

मिस वर्ल्ड की सीईओ जूलिया एरिक मोरेली ने सोमवार को घोषणा की कि दिसंबर में मिस वर्ल्ड के 71वें संस्करण की मेजबानी कश्मीर करेगा। उन्होंने कहा कि सच कहूँ तो, मैं बहुत खुश हूँ। ऐसी सुंदरता को देखना हमारे लिए भावनात्मक है। 

एरिक मोरेली ने आगे कहा कि मिस वर्ल्ड क्रू के नवंबर में कश्मीर पहुंचने की संभावना है, जबकि कार्यक्रम 8 दिसंबर को आयोजित होने वाला है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन खूबसूरत घाटी में कराने के लिए हमन और अधिक इंतजार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, "म नवंबर में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हैं। यह शो 8 दिसंबर को है। धन्यवाद, कश्मीर। आप अद्भुत लोग हैं।हम वापस आने का इंतजार कर रहे हैं।"

बता दें कि इससे पहले मई महीने में श्रीनगर में G20 देशों के तीसरे पर्यटन कार्य समूह की बैठक का सफल आयोजन किया गया था। जी20 देशों के 60 डेलीगेट्स समेत 180 से अधिक प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। लंबे समय बाद घाटी में शांति है और अब देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ श्रीनगर भी बड़े आयोजनों का गवाह बन रहा है। 

श्रीनगर की खूबसूरत वादियों में दुनिया के 140 देशों की सुंदरियों के जमावड़े को लेकर आयोजक भी उत्साहित हैं। जी 20 के बाद अब 71वीं मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता के कश्मीर में आयोजित होने का फायदा राज्य को भी मिलेगा। इससे न सिर्फ दुनिया के सामने नए कश्मीर की छवि प्रस्तुत होगी बल्कि राज्य में निवेश के मौके भी बढ़ेंगे। 

Web Title: 71st Miss World 2023 competition will be held in Kashmir know when it will be held

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे