ठाणे में कोविड-19 के 714 नए मामले
By भाषा | Updated: December 31, 2021 09:38 IST2021-12-31T09:38:34+5:302021-12-31T09:38:34+5:30

ठाणे में कोविड-19 के 714 नए मामले
ठाणे (महाराष्ट्र), 31 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 714 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,73,887 हो गयी है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए। संक्रमण से किसी के जान न गंवाने के कारण जिले में मृतकों की संख्या 11,616 पर बनी हुई है। कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,39,425 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,322 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।