अजित पवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल NCP के 7 विधायक वापस लौटे, कहा- पार्टी के खिलाफ नहीं गया
By भाषा | Updated: November 23, 2019 20:56 IST2019-11-23T20:56:22+5:302019-11-23T20:56:41+5:30
राजेंद्र सिंगणे (बुलढाणा), संदीप क्षीरसागर (बीड), सुनील शेल्के (मवाल), सील भुसारा (विक्रमगाड), नरहरि जिरवाल (डिंडोरी) और सुनील टिंगरे (वडगांव शेरी) - ने सुबह शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद वापस पार्टी में लौट आये।

अजीतदादा पवार ने मुझे कहा तो मैं राजभवन पहुंचा।
देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व वाली सरकार में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में अजित पवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले राकांपा विधायकों की सही संख्या के बारे में भ्रम की स्थिति बने रहने के बीच दावा किया गया है कि कम से कम सात विधायकों ने पार्टी में वापसी करते हुए शरद पवार के प्रति अपनी वफादारी दिखायी है।
राकांपा प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार कुछ विधायकों के साथ भाजपा से हाथ मिला लिया और उप मुख्यमंत्री के रूप में आज सुबह शपथ ली। फड़नवीस ने राज्य में दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली नासिक जिले के राकांपा विधायक दिलीप बंकर एवं माणिकराव कोकाटे ने अलग अलग ट्वीट करके कहा कि शपथग्रहण समारोह के बारे में उन्हें अंधेरे में रखा गया था।
दोनों विधायकों ने कहा कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ हैं और पार्टी अध्यक्ष के प्रति अपनी एकजुटता दिखायी। इससे पहले पांच राकांपा विधायक - राजेंद्र सिंगणे (बुलढाणा), संदीप क्षीरसागर (बीड), सुनील शेल्के (मवाल), सील भुसारा (विक्रमगाड), नरहरि जिरवाल (डिंडोरी) और सुनील टिंगरे (वडगांव शेरी) - ने सुबह शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद वापस पार्टी में लौट आये।
Mumbai: Nationalist Congress Party meet underway at YB Chavan Centre; NCP Chief Sharad Pawar present at the meeting. pic.twitter.com/kP70VKlGjg
— ANI (@ANI) November 23, 2019
पर्ली से रांकपा विधायक धनंजय मुंडे के बारे में कहा गया था कि वह भी राजभवन में आयोजित समारोह में शामिल थे। हालांकि, शरद पवार की ओर से चल रही पार्टी के विधायकों की बैठक में वह शामिल हुए हैं। राकांपा प्रमुख शरद पवार और सुप्रिया सुले को टैग करते हुए कोकाटे ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पार्टी के खिलाफ नहीं गया हूं। अजीतदादा पवार ने मुझे कहा तो मैं राजभवन पहुंचा।
चूंकि, वह पार्टी विधायक दल के नेता हैं इसलिए मैने उनके आदेश का पालन किया ।’’ सिन्नार विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधितव करने वाले कोकाटे ने लिखा, ‘‘वहां क्या होने जा रहा है इसकी मुझे भनक तक नहीं थी । मैं पार्टी के साथ हूं । लिये गये फैसले को मैं कभी नहीं बदलूंगा।’’
निफाड के विधायक बंकर ने भी कहा कि उनका भरोसा पार्टी प्रमुख शरद पवार के नेतृत्व में है । बंकर ने कहा कि उन्हें भी अजित पवार की ओर से राजभवन पहुंचने के लिए कहा गया था और वहां क्या होने वाला है इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं थी ।
Mumbai: Shiv Sena leaders Milind Narvekar and Eknath Shinde brought with them 2 NCP MLAs Sanjay Bansod and Babasaheb Patil at YB Chavan Center from the Mumbai airport. The two NCP MLAs are said to be with NCP leader Ajit Pawar. https://t.co/UAzUctBtBf
— ANI (@ANI) November 23, 2019
इससे पहले शरद पवार के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिंगणे ने कहा, ‘‘जब मैं राजभवन पहुंचा, तो मैने देखा कि आठ से दस विधायक वहां पहले से मौजूद हैं । हम में से किसी को यह पता नहीं था कि हमें वहां क्यों बुलाया गया है ।
शपथग्रहण समारोह के बाद हम पवार साहब से मिलने गए ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सब इसलिए हुआ क्योंकि कुछ गलतफहमी थी, चूंकि अजित पवार ने हमें बुलाया था ।’’ शरद पवार ने इससे पहले कहा था कि अजित पवार राकांपा विधायक दल के नेता हैं और यही कारण है कि उनके पास सभी 54 विधायकों के हस्ताक्षर, नाम एवं विधानसभा क्षेत्र वार सूची मौजूद थी जो पार्टी के आंतरिक कार्यों के लिए थी ।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसने वही सूची राज्यपाल को समर्थन पत्र के तौर पर सौंपी है । अगर यह सही है, तो राज्यपाल को गुमराह किया गया है ।’’ महाराष्ट्र के 288 सदस्यीय सदन में भाजपा के 105, शिवसेना के 56, राकांपा के 54 तथा कांग्रेस के 44 विधायक हैं । बहुमत का आंकड़ा 145 है।