केरल में कोविड-19 के 6,862 नए मामले ; 8,802 लोग बीमारी से ठीक हुए

By भाषा | Published: November 3, 2020 10:11 PM2020-11-03T22:11:18+5:302020-11-03T22:11:18+5:30

6,862 new cases of Kovid-19 in Kerala; 8,802 people recovered from the disease | केरल में कोविड-19 के 6,862 नए मामले ; 8,802 लोग बीमारी से ठीक हुए

केरल में कोविड-19 के 6,862 नए मामले ; 8,802 लोग बीमारी से ठीक हुए

तिरुवनंतपुरम, तीन नवंबर केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 6,862 नए मामले सामने आए जबकि 8,802 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए। नए संक्रमितों में 73 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 26 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,559 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि 3,64,745 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4,40,131 हैं।

वर्तमान में कुल 84,713 लोगों का इलाज चल रहा है।

त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 856, एर्णाकुल में 850, कोझिकोड में 842 और अलप्पुझा में 760 नए मामले सामने आए।

नए मरीजों में 73 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

Web Title: 6,862 new cases of Kovid-19 in Kerala; 8,802 people recovered from the disease

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे