गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: March 10, 2021 22:49 IST2021-03-10T22:49:20+5:302021-03-10T22:49:20+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नये मामले सामने आये
अहमदाबाद, 10 मार्च गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2,75,197 पर पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि आज 484 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 2,67,250 हो गई है।
राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर अब 97.11 प्रतिशत हो गई है।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है। अब तक मृतकों की संख्या 4,418 है।
राज्य में 3,529 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 47 वेंटीलेटर पर हैं।
सूरत में सबसे अधिक 179 नये मामले सामने आये। इसके बाद अहमदाबाद में 147, वडोदरा में 107 और राजकोट में 79 मामले दर्ज किये गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।