गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नए मामले, पांच की मौत
By भाषा | Updated: January 9, 2021 20:46 IST2021-01-09T20:46:12+5:302021-01-09T20:46:12+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नए मामले, पांच की मौत
अहमदाबाद, नौ जनवरी गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,51,273 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में कोविड-19 से पांच और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,340 हो गई है।
इसके मुताबिक, इस अवधि में 851 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,38,965 हो गई है।
गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान 47,506 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब तक 1,01,01,064 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।