Cyclone 'Biparjoy': चक्रवात 'बिपरजोय' के मद्देनजर 67 ट्रेनें हुईं रद्द, यहां देखें पूरी कैंसिल होने वाले ट्रेनों की पूरी लिस्ट

By रुस्तम राणा | Published: June 12, 2023 09:19 PM2023-06-12T21:19:21+5:302023-06-12T22:09:38+5:30

पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया है कि चक्रवात 'बिपरजोय' के मद्देनजर 67 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

67 trains have been cancelled, in view of cyclone 'Biparjoy' says CPRO Western Railway | Cyclone 'Biparjoy': चक्रवात 'बिपरजोय' के मद्देनजर 67 ट्रेनें हुईं रद्द, यहां देखें पूरी कैंसिल होने वाले ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Cyclone 'Biparjoy': चक्रवात 'बिपरजोय' के मद्देनजर 67 ट्रेनें हुईं रद्द, यहां देखें पूरी कैंसिल होने वाले ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Highlights सोमवार को पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने ट्रेन के रद्द होने की घोषणा की बयान में कहा गया कि रद्दीकरण से प्रभावित यात्री मौजूदा नियमों के अनुसार रिफंड के पात्र होंगे

नई दिल्ली:  चक्रवात 'बिपरजोय' के मद्देनजर 67 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। सोमवार को पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने इसकी घोषणा की है। एक बयान में कहा गया कि रद्दीकरण से प्रभावित यात्री मौजूदा नियमों के अनुसार रिफंड के पात्र होंगे। यहां प्रभावित ट्रेनों का विवरण दिया गया है:

सं. ट्रेन संख्या. ट्रेन का नाम दिनांक

1. 09480 ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल (दैनिक) 12 जून से 16 जून
2. 09479 राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल (दैनिक) 12 जून से 15 जून
3. 19251 वेरावल-ओखा एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
4. 19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
5.  09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 13 जून
6. 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल 14 जून
7. 19209 भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस 12 जून से 14 जून तक
8. 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस 12 जून से 14 जून तक
9.  09522 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
10.  09521 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
11. 22957 अहमदाबाद - वेरावल 12 जून से 14 जून
12. 22958 वेरावल-अहमदाबाद 12 जून से 15 जून
13. 19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी 13 जून से 15 जून
14. 19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी 13 जून से 15 जून
15. 19207 पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक
16. 19208 वेरावल-पोरबंदर एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
17. 09513 राजकोट-वेरावल 13 जून से 15 जून
18. 09514 वेरावल - राजकोट 12 जून से 15 जून
19. 19319 वेरावल-इंदौर महामना 14 जून
20. 19320 इंदौर-वेरावल महामना 13 जून
21.19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 14 जून और 15 जून
22. 09550 पोरबंदर-भंवड़ 12 जून से 15 जून
23. 09549 भंवड़ - पोरबंदर 12 जून से 15 जून तक
24. 09515 कनालुस-पोरबंदर स्पेशल 12 जून से 15 जून तक
25 09551 भनवड़-पोरबंदर एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
26. 09516 पोरबंदर - कनालुस स्पेशल 13 जून से 15 जून तक
27. 09552 पोरबंदर-भौंरा एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
28. 09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल 12 जून से 15 जून तक
29. 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल 13 जून से 15 जून तक
30. 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 13 जून
31. 12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 जून से 15 जून तक
32. 12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 जून से 17 जून तक
33. 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 जून
34. 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 जून
35. 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 12 जून से 14 जून तक
36. 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक
37. 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 जून
38. 22951 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 जून
39. 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक
40. 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
41. 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 जून
42. 20908 भुज-दादर एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक
43. 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस 14 जून से 16 जून तक
44. 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 15 जून
45. 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल 16 जून
46. 19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून तक
47. 19406 गांधीधाम- पालनपुर एक्सप्रेस 13 जून से 16 जून तक
48. 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक
49. 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस 14 जून से 16 जून तक
50. 20927 पालनपुर-भुज एसएफ एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक
51. 20928 भुज - पालनपुर एसएफ एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक
52. 09505 वेरावल - अमरेली 12 जून से 13 जून
53. 09540 जूनागढ़-अमरेली 12 जून से 13 जून
54. 09541 अमरेली-जूनागढ़ 12 जून से 13 जून
55. 09506 अमरेली - वेरावल 12 जून से 13 जून
56. 09532 महुवा-राजुला सिटी 12 जून से 13 जून तक
57. 09533 राजुला सिटी-महुवा 12 जून से 13 जून तक
58. 09542 महुवा-ढोला 12 जून से 13 जून तक
59. 09543 ढोला-महुवा 12 जून से 13 जून तक
60. 09538 महुवा-राजुला सिटी 12 जून से 13 जून तक
61. 09539 राजुला सिटी-महुवा 12 जून से 13 जून
62. 09537 महुवा-राजुला सिटी 12 जून से 13 जून तक
63. 09534 राजुला सिटी-महुवा 12 जून से 13 जून
64. 09535 राजुला सिटी-महुवा 12 जून से 13 जून तक
65. 09536 महुवा-राजुला सिटी 12 जून से 13 जून तक
66. 09531 राजुला सिटी-महुवा 12 जून से 13 जून
67. 19577 तिरुनेलवेली-जामनगर एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक

Web Title: 67 trains have been cancelled, in view of cyclone 'Biparjoy' says CPRO Western Railway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे