लाइव न्यूज़ :

बिहार में कोविड-19 के 67 और रोगियों की मौत, संक्रमण के 11,259 मामले सामने आए

By भाषा | Updated: May 9, 2021 22:12 IST

Open in App

पटना, नौ मई बिहार में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 67 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या रविवार को 3,282 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 67 मरीजों की मौत हुई, उनमें से पटना में 16, मधुबनी एवं नालंदा में छह-छह, मुजफ्फरपुर में पांच, पश्चिम चंपारण एवं सारण में चार-चार, मधेपुरा में तीन, बांका, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं वैशाली में दो-दो तथा बेगूसराय, भागलपुर, गोपालगंज, लखीसराय, मुंगेर, नवादा, पूर्वी चंपारण एवं सुपौल में एक-एक मरीज की मौत हो हुई।

बिहार में शनिवार अपराह्न 4 बजे से रविवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 11,259 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 591476 हो गई। पटना में सबसे अधिक 3,665 नए मामले सामने आए।

चौबीस घंटे के दौरान अररिया में 213, अरवल में 124, औरंगाबाद में 592, बांका में 130, बेगूसराय में 565, भागलपुर में 372, भोजपुर में 103, दरभंगा में 121, पूर्वी चंपारण में 451, गया में 403, गोपालगंज में 365, जमुई में 219, जहानाबाद में 70, कटिहार में 228, खगड़िया में 267, किशनगंज में 106, लखीसराय में 83, मधेपुरा में 259, मधुबनी में 339, मुंगेर में 299, मुजफ्फरपुर में 348, नालंदा में 237, नवादा में 127, पूर्णिया में 372, रोहतास में 191, सहरसा में 297, समस्तीपुर में 574, सारण में 368, शेखपुरा में 204, शिवहर में 90, सीतामढ़ी में 110, सिवान में 319, सुपौल में 318, वैशाली में 323 और पश्चिम चंपारण में 303 मामले सामने आए।

राज्य में 24 घंटे में 13,364 लोगों के ठीक होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 4,77,389 हो गई है।

बिहार में 24 घंटों के दौरान कुल 1,09,190 नमूनों की जांच की गई। पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 27311143 नमूनों की जांच की जा चुकी है ।

राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 110804 और संक्रमण से उबरने की दर 80.71 प्रतिशत है।

बिहार में रविवार को 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिये टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी और पहले दिन 79,238 लोगों ने टीका लगवाया ।

बिहार में रविवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु के 1,00067 लोगों ने कोविड-19 टीका लगवाया। प्रदेश में अबतक 80,38,525 लोग टीका लगवा चुके हैं ।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘कोरोना के इस संकट काल में सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। इस आपदा से निपटने में बेहद धैर्य, अनुशासन और हिम्मत के साथ काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, सफाई कर्मियों, प्रशासन और पुलिस के लोगों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का हम पूरे बिहार परिवार की तरफ आभार व्यक्त करते हैं’’।

उन्होंने कहा, ‘‘इस आपदा में अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण मानवता की सेवा कर रहे हैं। युवा साथी जनता की सेवा के लिए विशेष रूप से सक्रिय हैं और सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग कर रहे हैं, जो सराहनीय है। ऐसे सभी लोगों का भी हम बिहार परिवार की तरफ से धन्यवाद करते हैं।''

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना की पहली लहर के दौरान बिहार ने बहुत दृढ़ता और साहस के साथ ये लड़ाई लड़ी। इस बार भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए हमें अपने को और अपनों को बचाना है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में सरकार का साथ देना है। आइए संकल्प लेते हैं कि हम सब मिलकर इस जंग को जीतेंगे’’।

बिहार सरकार द्वारा कोविड 19 संक्रमण की रोक-थाम के लिए अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य सेवा पदाधिकारियों-कर्मियों को विशेष वेतन आदि का भुगतान किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत'सेक्स और बच्चों के लिए औरतों से शादी करो': चुनाव जीतने के बाद केरल के CPM नेता का विवादित बयान

भारतराजद नेता ऋषि मिश्रा ने दे दी अपनी ही पार्टी को नसीहत, कहा-गाली देकर किसी पार्टी को कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला

क्रिकेटVIDEO: शाहीन अफरीदी ने BBL डेब्यू पर अपने स्पेल के बीच में ही बॉलिंग करने से रोका गया, जानिए क्यों

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में झटका खाने के बाद पीके क्या जाएंगे कांग्रेस के शरण में? प्रियंका गांधी के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात!

भारतसुशासन दिवस पर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 232 करोड़ रूपए खर्च कर 65 एकड़ में बनाया गया राष्ट्र प्रेरणा स्थल

भारत अधिक खबरें

भारतराम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार और पूर्व सांसद रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया

भारतकांग्रेस ने ओडिशा के उस नेता को पार्टी से निकाला जिसने सोनिया गांधी के सामने पार्टी के नेतृत्व को दी थी चुनौती

भारतमीटिंग के लिए ₹1 करोड़: लियोनेल मेस्सी के कड़ी सुरक्षा वाले दिल्ली दौरे की अंदर की कहानी

भारतचाहे पश्चिम बंगाल हो, असम हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते?, नितिन नवीन ने कहा-नया दायित्व आशीर्वाद

भारतWATCH: एमपी में एम्बुलेंस ड्राइवर की हेकड़ी बीमार पति की उल्टी साफ करने के लिए महिला को किया मजबूर किया, वीडियो वायरल हुआ