राजस्थान में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 65.88 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Published: August 29, 2021 08:54 PM2021-08-29T20:54:34+5:302021-08-29T20:54:34+5:30

65.88 percent voting in the second phase of Panchayat elections in Rajasthan | राजस्थान में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 65.88 प्रतिशत मतदान

राजस्थान में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 65.88 प्रतिशत मतदान

राजस्थान के छह जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए दूसरे चरण के चुनाव में 65.88 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रदेश के छह जिलों की 28 पंचायत समितियों के 536 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान कराया गया। सर्वाधिक मतदान जोधपुर जिले में हुआ, जहां आउ पंचायत समिति में 77.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में 10 पंचायत समिति सदस्य पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। चुनाव आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में 3459 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 60 हजार 153 मतदाताओं में से 16 लाख 86 हजार 502 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि सभी चरणों का मतदान सम्पन्न होने के बाद जिला मुख्यालयों में मतगणना कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि तीसरे और अंतिम चरण का मतदान एक सितंबर को कराया जाएगा जबकि तीनों चरणों की मतगणना चार सितंबर को जिला मुख्यालयों में होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 65.88 percent voting in the second phase of Panchayat elections in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Panchayat Samiti