गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 655 नए मामले, चार की मौत
By भाषा | Updated: January 5, 2021 20:48 IST2021-01-05T20:48:07+5:302021-01-05T20:48:07+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 655 नए मामले, चार की मौत
अहमदाबाद, पांच जनवरी गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 655 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,48,581 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में कोविड-19 से चार और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,325 हो गई है।
इसके मुताबिक, इस अवधि में 868 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,35,426 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,830 है।
गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान 48,039 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब तक 99,06,698 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।