पुडुचेरी में कोविड-19 के 619 और अरुणाचल में 61 नए मामले

By भाषा | Updated: April 21, 2021 15:50 IST2021-04-21T15:50:20+5:302021-04-21T15:50:20+5:30

619 cases of Kovid-19 in Puducherry and 61 new cases in Arunachal | पुडुचेरी में कोविड-19 के 619 और अरुणाचल में 61 नए मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 619 और अरुणाचल में 61 नए मामले

पुडुचेरी/ईटानगर/लेह, 21 अप्रैल केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में बुधवार को 619 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि देश के उत्तरी हिस्से में स्थित केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में 250 नए मामले आए हैं।

वहीं पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में 61 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें सेना के दो जवान शामिल हैं।

पुडुचेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि बुधवार को संक्रमण के 619 नए मामले आने के साथ केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,593 हो गई है।

उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में पांच संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर पुडुचेरी में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 722 हो गई है।

कुमार ने बताया कि इस समय केंद्र शासित प्रदेश में 5,404 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 1,036 का इलाज अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि 43,467 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

मोहन कुमार ने टीकाकरण के बारे में बताया कि अबतक 30,473 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत 18,128 कर्मियों का टीकाकरण हुआ है।

उन्होंने बताया कि अब तक 45 साल से ऊपर के 1,09,471 लोगों को टीकाकरण किया गया है।

इस बीच, उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने निजी अस्पताल पीआईएमएस में टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कहा कि लोगों को टीका लगवाने से झिझकना नहीं चाहिए।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी संभवत: इकलौता प्रदेश है जहां पर टीकाकरण कार्यक्रम निजी चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों के साथ समन्वय में सार्वजनिक निजी भागीदारी से किया जा रहा है।

लद्दाख में स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमण के 250 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर अब तक 12,556 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं एक और मरीज की मौत होने से लद्दाख में अब तक 134 लोगों की जान जा चुकी है।

बुलेटिन के मुताबिक 236 नए मामले लेह में आए जबकि करगिल में 14 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

वहीं, इस अवधि में 136 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

बुलेटिन के मुताबिक इस समय लद्दाख में 1,812 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 10,610 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं।

अरुणाचल प्रदेश में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 61 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 17,113 हो गई है।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में केवल 31 मरीजों में ही संक्रमण के लक्षण हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस समय राज्य में 222 मरीज उपचाराधीन है जबकि मंगलवार को चार मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 16,835 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 619 cases of Kovid-19 in Puducherry and 61 new cases in Arunachal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे