केरल में कोविड-19 के 6,169 नए मामले, 22 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 23, 2020 20:32 IST2020-12-23T20:32:48+5:302020-12-23T20:32:48+5:30

6,169 new cases of Kovid-19 in Kerala, 22 people died | केरल में कोविड-19 के 6,169 नए मामले, 22 लोगों की मौत

केरल में कोविड-19 के 6,169 नए मामले, 22 लोगों की मौत

तिरुवनंतपुरम, 23 दिसंबर केरल में कोविड-19 के 6,169 नए मामले आने के साथ ही बुधवार तक राज्य में 7,21,510 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमण से 22 लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,892 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने बताया कि अस्पताल से और 4,808 लोगों को छुट्टी मिलने के साथ ही अभी तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 6,55,644 हो गई है।

राज्य में फिलहाल 62,802 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘संक्रमित हुए कुल लोगों में से कुल 5,349 स्थानीय स्तर पर वायरस की चपेट में आए हैं जबकि 662 के संक्रमण स्रोत का पता नहीं चला है। संक्रमित लोगों में से 98 राज्य के बाहर से आए हैं। वहीं संक्रमितों में से 60 लोग स्वास्थ्य कर्मी हैं।

मंत्री ने कहा कि 61,437 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण का दर 10.04 प्रतिशत है। अभी तक कुल 75,08,489 नमूनों की जांच की गई है।

एर्नाकुलम जिले में सबसे ज्यादा 953 नए मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6,169 new cases of Kovid-19 in Kerala, 22 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे