तमिलनाडु में कोविड-19 के 613 नये मामले, नौ मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: December 18, 2021 23:28 IST2021-12-18T23:28:27+5:302021-12-18T23:28:27+5:30

तमिलनाडु में कोविड-19 के 613 नये मामले, नौ मरीजों की मौत
चेन्नई, 18 दिसंबर तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 613 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,39,196 हो गयी, जबकि संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,676 पर पहुंच गयी।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी एक बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 665 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,95,174 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,346 हो गयी है।
संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 125 और कोयम्बटूर में 101 मामले सामने हैं।
तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान 1,00,175 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 5,61,13,455 नमूनों की जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।