पुडुचेरी में कोविड-19 के 61 नए मामले, दो मरीजों की मौत

By भाषा | Published: October 24, 2021 01:19 PM2021-10-24T13:19:21+5:302021-10-24T13:19:21+5:30

61 new cases of Kovid-19 in Puducherry, two patients died | पुडुचेरी में कोविड-19 के 61 नए मामले, दो मरीजों की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 61 नए मामले, दो मरीजों की मौत

पुडुचेरी, 24 अक्टूबर पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,735 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,857 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान 3,456 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। संक्रमण के नए मामलों में पुडुचेरी में सर्वाधिक 37 नए मरीज मिले। इसके बाद महे में 12, कराईकल में 11 और यनम में इस दौरान संक्रमण का एक नया मामला सामने आया।

पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 467 हो गयी है, जिसमें से 88 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 379 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में 49 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,25,411 हो गई है।

प्रदेश में संक्रमण की दर 1.77 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। वहीं संक्रमण से ठीक होने की दर 98.18 प्रतिशत है।

पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 11,00,316 खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें से 3,82,414 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 61 new cases of Kovid-19 in Puducherry, two patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे