छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले
By भाषा | Updated: August 20, 2021 00:16 IST2021-08-20T00:16:34+5:302021-08-20T00:16:34+5:30

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 61 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,03995 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 61 मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 10, दुर्ग से 10, बालोद से एक, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से दो, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से दो, रायगढ़ से दो, कोरबा से दो, जांजगीर चांपा से तीन, कोरिया से एक, जशपुर से पांच, बस्तर से 11, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से दो और सुकमा से छह मामले है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1003995 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 9,89,485 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 959 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,551 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,831 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3139 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।