ओडिशा में कोविड-19 के 609 नए मामले, 67 और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: August 30, 2021 15:08 IST2021-08-30T15:08:48+5:302021-08-30T15:08:48+5:30

ओडिशा में कोविड-19 के 609 नए मामले, 67 और लोगों की मौत
ओडिशा में कोविड-19 के 609 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,07,112 हो गई। वहीं 67 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 7,901 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस साल अप्रैल में महामारी की दूसरी लहर के दस्तक देने के बाद से राज्य में यह सबसे कम दैनिक मामलों का आंकड़ा है। उ अधिकारी ने बताया कि रविवार को 64,991 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 609 में संक्रमण की पुष्टि हुई। जांच संक्रमण दर 0.93 फीसदी दर्ज की गई, जो कि पिछले पांच महीने में पहली बार एक फीसदी से नीचे गई है। हालांकि, संक्रमण के नए मामले भले ही कम आए हों लेकिन बच्चों में संक्रमण दर में वृद्धि हो रही है। सोमवार को यह 15.92 फीसदी रही जो कि रविवार को 14.01 फीसदी और शनिवार को 13.47 फीसदी थी। खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 209 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। राज्य में 7,528 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 9,91,630 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। ओडिशा में अब तक 2.17 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।