58th Tiger Reserve: मध्य प्रदेश का माधव बाघ अभयारण्य?, पीएम मोदी बोले-‘‘वन्यजीव प्रेमियों के लिए अद्भुत खबर’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2025 14:13 IST2025-03-09T14:12:13+5:302025-03-09T14:13:37+5:30

58th Tiger Reserve: पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा था कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि देश में 58वां बाघ अभयारण्य बन गया है और नवीनतम अभयारण्य मध्य प्रदेश का माधव बाघ अभयारण्य है।

58th Tiger Reserve Madhav Tiger Reserve Madhya Pradesh PM Modi said- “Wonderful news for wildlife lovers” | 58th Tiger Reserve: मध्य प्रदेश का माधव बाघ अभयारण्य?, पीएम मोदी बोले-‘‘वन्यजीव प्रेमियों के लिए अद्भुत खबर’’

file photo

Highlights58th Tiger Reserve: जानवरों की सुरक्षा और एक जीवंत ग्रह के लिए योगदान देने में सबसे आगे रहेंगे।58th Tiger Reserve: वन्यजीव प्रेमियों के लिए अद्भुत खबर! 58th Tiger Reserve: विविधता और वन्यजीवों को सम्मान देने वाली संस्कृति है।

58th Tiger Reserve: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाघ अभयारण्यों की सूची में 58वां अभयारण्य शामिल करने की रविवार को सराहना करते हुए कहा कि यह ‘‘वन्यजीव प्रेमियों के लिए अद्भुत खबर’’ है। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा था कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि देश में 58वां बाघ अभयारण्य बन गया है और नवीनतम अभयारण्य मध्य प्रदेश का माधव बाघ अभयारण्य है।

यादव के पोस्ट को टैग करते हुए मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘वन्यजीव प्रेमियों के लिए अद्भुत खबर! भारत में वन्यजीव विविधता और वन्यजीवों को सम्मान देने वाली संस्कृति है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “हम हमेशा जानवरों की सुरक्षा और एक जीवंत ग्रह के लिए योगदान देने में सबसे आगे रहेंगे।” 

Web Title: 58th Tiger Reserve Madhav Tiger Reserve Madhya Pradesh PM Modi said- “Wonderful news for wildlife lovers”

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे