2023 के शुरुआती 7 महीनों में 58 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दर्शन किए, साल के अंत तक ये आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर सकता है

By सुरेश एस डुग्गर | Published: August 16, 2023 05:52 PM2023-08-16T17:52:42+5:302023-08-16T17:54:02+5:30

वैष्णो देवी यात्रा के इतिहास में यह दूसरा अवसर है कि 7 महीनों में आंकड़े ने 58 लाख को छुआ हो। बीते वर्ष के मुकाबले जारी वर्ष के पहले 7 माह में 316233 अधिक संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे।

58 lakh devotees visited Vaishno Devi in ​​the first 7 months of 2023 | 2023 के शुरुआती 7 महीनों में 58 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दर्शन किए, साल के अंत तक ये आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर सकता है

बढ़ती भीड़ के कारण वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की चिंताएं भी बढ़ गई हैं

Highlights2023 के शुरुआती 7 महीनों में 58 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दर्शन किएइस साल ये आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर सकता हैबढ़ती भीड़ के कारण वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की चिंताएं भी बढ़ गई हैं

जम्मू: इस साल वैष्णो देवी आने वालों की संख्या के एक करोड़ से अधिक होने की उम्मीद बढ़ गई है। यह उम्मीद इस साल पिछले सात महीनों के दौरान आने वाले 58 लाख श्रद्धालुओं के कारण जगी है। वैष्णो देवी यात्रा के इतिहास में यह दूसरा अवसर है कि 7 महीनों में आंकड़े ने 58 लाख को छुआ हो।

जारी वर्ष में श्रद्धालुओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले 7 माह में 58 लाख से अधिक श्रद्धालु मां के दरबार हाजिरी लगा चुके हैं। यानी कि जारी वर्ष के पहले 7 माह में 5820228 श्रद्धालु अब तक मां के चरणों में नतमस्तक हो चुके हैं। वहीं इसी समयावधि में बीते वर्ष 5503995 श्रद्धालु मां के दरबार हाजिरी लगाने पहुंचे थे।

हालांकि जारी वर्ष के जुलाई माह में बीते वर्ष के जुलाई माह के मुकाबले कम संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे हैं। वर्ष 2023 के जुलाई माह में 776800 श्रद्धालु मां के द्वार पहुंचे जबकि वर्ष 2022 के जुलाई माह में कुल 907542 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे यानी कि 130742 अधिक संख्या में श्रद्धालु बीते वर्ष के जुलाई माह में मां के दरबार पहुंचे थे।

बीते वर्ष के मुकाबले जारी वर्ष के पहले 7 माह में 316233 अधिक संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे और हजारों की संख्या में रोजाना मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का आना निरंतर जारी है। चाहे तीखी गर्मी हो या घनी धुंध या फिर रिमझिम बारिश, बावजूद इसके श्रद्धालुओं के कदम निरंतर मां के भवन की ओर बढ़ रहे हैं। वर्ष 2023 के जनवरी माह में कुल 524189 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे तो वहीं फरवरी माह में 414432 श्रद्धालु जबकि मार्च माह में 894650, अप्रैल माह में 1018540, मई माह में 995773, जून माह में 1195844 श्रद्धालु, जुलाई माह में 776800 श्रद्धालु मां के दर पहुंचे थे।

वर्ष 2022 के जनवरी माह में 438521 श्रद्धालु, फरवरी माह में 361074 श्रद्धालु, मार्च माह में 778669 श्रद्धालु, अप्रैल माह में 902192 श्रद्धालु, मई माह में 986766 श्रद्धालु, जून माह में 1129231 श्रद्धालु, जबकि जुलाई माह में 907542 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे यानी कि वर्ष 2022 के पहले 7 माह में कुल 5503995 श्रद्धालु मां के दरबार हाजिर लगाने पहुंचे थे।

बढ़ती भीड़ के कारण वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। पहले से ही वह आने वालों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर परेशान था जिसके हल की खातिर वह आईआईएम अहमदाबाद की सहायता ले रहा है। वैष्णो देवी तीर्थ स्थान देश का पहला ऐसा तीर्थस्थान है जहां वाहनों से नहीं बल्कि लोग पैदल ही 13 किमी की चढ़ाई चढ़ कर वैष्णो देवी की पिंडियों के दर्शनार्थ जाते हैं और इन नए बने रिकार्डों के बाद श्राइन बोर्ड को इस बार कुल संख्या एक करोड़ के पार जाने के रिकार्ड की भी आस जग गई है।

बढ़ती भीड़ के कारण हालत ऐसी है कि पहाड़ों के बीच स्थित गुफा के दर्शनार्थ आने वालों की सुविधाएं बढ़ाने का अब और कोई उपाय श्राइन बोर्ड को नहीं सूझ रहा है। पहाड़ों को काट कर नए रास्ते बनाने का जोखिम श्राइन बोर्ड नहीं लेना चाहता क्योंकि भूवैज्ञानिक इसके प्रति चेता रहे हैं।

Web Title: 58 lakh devotees visited Vaishno Devi in ​​the first 7 months of 2023

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे