महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,787 नये मामले, 134 रोगियों की मौत

By भाषा | Updated: August 14, 2021 22:42 IST2021-08-14T22:42:49+5:302021-08-14T22:42:49+5:30

5,787 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 134 patients died | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,787 नये मामले, 134 रोगियों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,787 नये मामले, 134 रोगियों की मौत

मुंबई, 14 अगस्त महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 5,787 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,87,863 हो गयी जबकि 134 और रोगियों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,34,909 पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 6,686 नये मामले सामने आए थे और 158 रोगियों की मौत हुई थी। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 5,352 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 61,86,223 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 63,262 हो गयी है। संक्रमण से ठीक होने की दर 96.84 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.11 प्रतिशत पर बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक जलगांव, धुले, परभणी और चंद्रपुर नगर निगमों के साथ ही धुले, अकोला, यवतमाल और गोंदिया जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। नंदुरबार और भंडारा जिलों में अब कोविड-19 का कोई रोगी नहीं है।

संक्रमण के नये मामलों में अहमदनगर जिले में सर्वाधिक 785 नये मामले सामने आए। इसके बाद सतारा जिले में 744 नये रोगी मिले। बीते 24 घंटे में राज्य के कोल्हापुर क्षेत्र में सर्वाधिक 45 रोगियों की मौत हुई जबकि पुणे क्षेत्र में संक्रमण के कारण 44 लोगों की जान गयी। राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 265 नये मामले सामने आए जबकि छह रोगियों की मौत हो गयी।

महाराष्ट्र में अब तक 5,07,59,767 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है, जिसमें से 2,14,215 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5,787 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 134 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे