उत्तराखंड में कोविड-19 के 577 नए मामले

By भाषा | Updated: December 14, 2020 19:57 IST2020-12-14T19:57:19+5:302020-12-14T19:57:19+5:30

577 new cases of Kovid-19 in Uttarakhand | उत्तराखंड में कोविड-19 के 577 नए मामले

उत्तराखंड में कोविड-19 के 577 नए मामले

देहरादून, 14 दिसंबर उत्तराखंड में सोमवार को 577 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि छह अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 577 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 83,006 हो गयी है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 164 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 88, पौडी गढवाल में 80, हरिद्वार और चमोली में 39—39 जबकि उधमसिंह नगर, अल्मोडा और उत्तरकाशी में 28—28 मरीज मिले।

सोमवार को प्रदेश में छह और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक प्रदेश में 1361 मरीजों की मौत हुई है।

प्रदेश में सोमवार को 707 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 74,525 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 61,44 है।

कोविड-19 के 976 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 577 new cases of Kovid-19 in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे