कोविड-19 के जम्मू-कश्मीर में 573 और आध्र प्रदेश में 1,730 नए मामले

By भाषा | Published: April 4, 2021 08:17 PM2021-04-04T20:17:21+5:302021-04-04T20:17:21+5:30

573 new cases of Kovid-19 in Jammu and Kashmir and 1,730 in Andhra Pradesh | कोविड-19 के जम्मू-कश्मीर में 573 और आध्र प्रदेश में 1,730 नए मामले

कोविड-19 के जम्मू-कश्मीर में 573 और आध्र प्रदेश में 1,730 नए मामले

श्रीनगर/ अमरावती, चार अप्रैल जम्मू-कश्मीर और आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के क्रमश: 573 और 1,730 नए मामले सामने आए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में रविवार को 573 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,33,012 हो गई। वहीं, तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,008 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि कुल नए मामलों में से 122 जम्मू संभाग से जबकि 451 कश्मीर संभाग से सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले से 208 मामले सामने आए, जिनमें से 62 यात्री हैं। इसके बाद जम्मू से 92 तथा बारामूला जिले से 84 मामले सामने आए।

अधिकारियों ने बताया कि यहां अब 3,995 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,27,049 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

उधर, अमरावती से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 1,730 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 9,07,676 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस बीमारी से अब तक 7,239 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब 10, 300 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में 28 नवंबर को 11,571 मरीजों का उपचार चल रहा था लेकिन नए मरीजों की संख्या में कमी के बाद 23 फरवरी को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 575 रह गई थी।

हालांकि, मार्च की शुरुआत में दूसरी लहर के बाद नए मामलों में वृद्धि होने लगी और रविवार को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 10,300 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 842 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे अब तक स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 8,90,137 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 573 new cases of Kovid-19 in Jammu and Kashmir and 1,730 in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे