मिजोरम में कोविड-19 के 570 नए मामले

By भाषा | Updated: November 18, 2021 12:50 IST2021-11-18T12:50:15+5:302021-11-18T12:50:15+5:30

570 new cases of Kovid-19 in Mizoram | मिजोरम में कोविड-19 के 570 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 570 नए मामले

आइजोल, 18 नवंबर मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के 570 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,415 हो गई। 570 संक्रमितों में एक निजी स्कूल के 118 छात्र, शिक्षक तथा कर्मचारी शामिल हैं।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 467 है। राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 13.26 प्रतिशत हो गई, बुधवार को यह 8.87 प्रतिशत थी। मिजोरम में अभी 5,616 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं, बुधवार को 344 और मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,24,332 हो गई। राज्य में अभी तक 13.88 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। मरीजों के ठीक होने की दर 95.33 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.35 प्रतिशत है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल लालजावमी ने बताया कि राज्य में अभी तक सात लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है, जिनमें से 5.43 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 570 new cases of Kovid-19 in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे